डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, एसएसपी ने किया इमामबाड़ों का निरीक्षण, शांतिपूर्ण आयोजन की अपील… प्रशासनिक सहयोग का दिया आश्वासन ..



डेस्क खबर बिलासपुर,../  मोहर्रम के अवसर पर शहर में धार्मिक आस्था और गम का माहौल गहराया हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी ताज़ियादारी और शहीदों की याद में कई परंपरागत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बंग्ला यार्ड रेलवे क्षेत्र से चांद मोहम्मद के नेतृत्व में वर्षों पुरानी परंपरा अनुसार मान्यता प्राप्त विशेष सवारी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। शहर में हो रहे इन आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। शनिवार को एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी निमितेश सिंह परिहार समेत अन्य अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख इमामबाड़ों, जुलूस मार्गों और आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद आयोजकों से संवाद कर सुरक्षा इंतजाम, सवारी मार्ग और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जानकारी ली।


एसएसपी रजनेश सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार बलिदान और सब्र का प्रतीक है, जिसे मिल-जुलकर मर्यादित रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
आयोजकों ने प्रशासन की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम शांति, नियम और धार्मिक मर्यादा के अनुरूप संपन्न किया जाएगा।

error: Content is protected !!