
डेस्क खबर ../ बिलासपुर में शुक्रवार सुबह सिविल लाइन थाने के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह चल रहा था। अचानक थाने के सामने झगड़े के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मारपीट के बाद एक पक्ष के लोग शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे। उनका आरोप था कि पुलिस सिर्फ एक पक्ष की रिपोर्ट लिख रही है और उनकी शिकायत अनसुनी कर रही है। नाराज लोगों ने घायल युवक को सड़क पर लिटा दिया और वहीं बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे सिविल लाइन थाना के सामने यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और जाम लगने लगा ।
सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क से हटाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस जैसे मौके पर भी शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा करने और सड़क को जाम करने की कोशिश करने वालो के कड़क और त्वरित के कार्रवाई करते हुए कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, प्रतिबंधात्मक कदम उठाया। सभी आरोपियों को श्रीमान कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी

मिथलेश सेण्ड्री, 51, मिशन अस्पताल कंपाउंड
नतीन सिंह, 48, मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
शहिद हुसैन, 40, मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
प्रयाश सहिस, 29, मिशन अस्पताल कंपाउंड
दिलीप धृतलहरे, 45, मिशन अस्पताल के पास
रोहन धृतलहरे, 23, मिशन अस्पताल के पास
रोहित धृतलहरे, 19, मिशन अस्पताल के पास

