डेस्क खबरबिलासपुर

पानी के लिए मची है त्राहि त्राहि के बीच निगम की बड़ी लापरवाही ..
लगातार तीन दिन से बह रहा पानी , बोर का सामान हुआ चोरी ..!



डेस्क खबर बिलासपुर ..,/ एक तरह जहां भीषण गर्मी में बिजली और पानी से जिले में ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है , बूंद बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे है । वहीं दूसरी तरह पिछले तीन दिनों से अशोक नगर डीएलएस कॉलेज के पास पिछले तीन दिनों से पानी लगातार बह रहा है । अटल आवास के पास पिछले  स्थित इस बोर का पूरा समान भी चोरी हो गया है और लगातार पानी पानी की बर्बादी हो रही है ।

एक तरफ जहां बिलासपुर जिला प्रशासन और तमाम समाजसेवी संस्थाएं पानी के महत्व को समझाने के लिए लगातार अभियान चला रही है । वहीं सामने आई इस तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि मुहिम का कितना असर पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ पानी की बर्बादी को देखते हुए वहां के स्थानीय निवासियों ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए है ।

error: Content is protected !!