बिलासपुर । तखतपुर विधानसभा चुनाव मतदान के अपने अंतिम चरण के आते-आते रोमांचक हो गया है । तखतपुर विधानसभा में दो सिंहो की टक्कर लोगों में उत्सुकता का विषय बन गया है, दोनों वर्तमान विधायक भाजपा एवं कांग्रेस से आमने-सामने हैं । इस चुनाव में मतदाताओं को भी पूछना पड़ रहा है कि आप किस दल से हैं क्योंकि अनेक नेता जो भाजपा में नही थे वे भाजपा के लिए वोट मांग रहे है। मतदाता कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन से नेता किस पार्टी के लिए वोट मांगने आ रहा है। हाई प्रोफाइल कहलाने वाली यह तखतपुर सामान्य सीट परंपरागत राजनीतिक पार्टियों भाजपा एवं कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है । जिसमें दोनों ही पार्टियों ने 7–7 बार अपना विधायक निर्वाचित कराया है। इस बार के चुनाव में अपेक्षाकृत 4 बार से विधायक धर्मजीत सिंह मैदान में है। वहीं इतने ही 20 वर्ष से तखतपुर क्षेत्र में राजनीति करने वाले आशीष सिंह की धर्मपत्नी डॉ रश्मि सिंह पुनः विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखा रही हैं।
पिछली बार मुकाबला त्रिकोणीय रहा था । जिसमें तीनों प्रत्याशी को लगभग समान वोट मिले थे और अंतर जीत हार का कुछ ही सौ का रहा इस बार परंपरागत वोटो के अलावा 30 प्रतिशत ऐसे वोट रहेंगे जो किसी भी और जा सकते हैं। इन वोटो को पाने के लिए साम दाम दंड भेद के साथ-साथ आपसी गुणा गणित भी मायने रखता है जो जिधर भी जाएंगे उसे जीत दिला देंगे।