बिलासपुर

बिजली सर प्लस प्रदेश में अंधेरे में मतदान .?
टार्च की रौशनी में किया मतदान !
VIDEO – जोगी परिवार ने किया टार्च की रोशनी में मतदान ।

Ads
Ads



बिलासपुर डेस्क / तीसरे चरण का संपन्न हुए चुनाव में  अचानक बिजली  गुल होने की वजह से मतदान केंद्र में अंधेरा हो गया ।  मामला बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कोटा विधानसभा का है .सारबहरा मतदान केंद्र क्रमांक 09 में जब पूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी को पत्नी रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंचे हुए थे । तभी बिजली गुल होने की वजह से रेणु जोगी और अमित जोगी को टार्च की रोशनी की मदद से मतदान करना पड़ा ।


कोटा विधानसभा के इस मतदान केंद्र में जब जोगी परिवार पहुंचा उसी वक्त अचानक मौसम ने करवट ली ..और तेज हवाओं और बारिश की वजह से बिजली बंद हो गई । जिसके बाद मां और पुत्र ने टार्च की रोशनी की मदद से अपने मत का प्रयोग किया । हालाकि पूरे चुनाव प्रचार और आरोपों के बीच किसी भी राजनैतिक पार्टी के लिए बिजली उत्पादन में सर प्लस कहलाने वाले राज्य में बिजली की समस्या कोई अहम मुद्दा नहीं रहा ।

error: Content is protected !!