

डेस्क खबर बिलासपुर ../ न्यायधानी बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले अभय वर्मा नामक युवक को गौवंश के साथ अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ लिया गया। यह घटना शाम के समय की बताई जा रही है, जब स्थानीय लोगों ने युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसमें आरोपी की अमानवीय हरकत साफ साफ देखी जा सकती है ।
वीडियो वायरल और घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। हिंदू संगठनों और गौ सेवकों ने आरोपी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा हिन्दू संगठन के लोगो ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज की आस्था और संवेदनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हिंदू संगठनों और गौसेवकों ने आरोपी की फांसी की मांग की है
सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी अभय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पथरिया इलाके के रहने वाला है और किसी डेंटल क्लिनिक में काम करता है और दयालबंद में किराए के मकान में रहता है ।