डेस्क खबरबिलासपुर

कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बिलासपुर अग्रवाल समाज द्वारा निकाला गया  मौन कैंडल मार्च….
हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिया संदेश …


डेस्क खबर.बिलासपुर…/ कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर कोने से इस हमले की तीव्र निंदा हो रही है और देशभर में आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों के साथ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।इसी कड़ी  में बिलासपुर अग्रवाल समाज द्वारा शुक्रवार शाम 6:30 बजे आतंकी हमले के विरोध में एक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। यह मौन श्रद्धांजलि यात्रा पुराना बस स्टैंड से आरंभ होकर शहीद स्मारक CMD चौक तक पहुंची। सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु शामिल हुए और हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।


पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों की तख्तियों के साथ जब यह यात्रा शहीद स्मारक पहुंची, तब वहां समाज के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल (रामू भैया) ने मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह हमला पूरे देश को स्तब्ध करने वाला है और ऐसी कायराना हरकतें भारतवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने भारत सरकार के आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है।

कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।

रामअवतार अग्रवाल ने यह भी कहा कि केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के हिंदुओं को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध आवाज़ उठानी चाहिए। यदि हिंदुस्तान में ही किसी को हिंदू होने की सजा मिलती है, तो यह हम सबके लिए अत्यंत शर्म की बात है।

इस मौन यात्रा में अग्रवाल समाज के कई गणमान्य व्यक्ति एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, सचिव विनोद मित्तल, नवयुवक समिति के अध्यक्ष आलोक चौधरी, सचिव कपिल टिबड़ेवाल, शिव अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, ओम मोदी, राजू अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, पवन अग्रवाल, चक्कू गोयल, आशीष अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, मदन मोहन अग्रवाल, राजकुमार केडिया, सुरेश सिंघल, जीपी मित्तल, संतोष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल सहित संपूर्ण कार्यकारिणी मौजूद रही।

महिला समिति की ओर से अध्यक्षा रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया तथा अन्य अनेक महिलाएं और समाज के गणमान्य सदस्य जैसे शिव अग्रवाल, राजू केडिया, मनीष अग्रवाल, उमेश मुरारका, अमेश बुधिया, नवीन जाजोदिया, अंकुर अग्रवाल, कपिल जाजोदिया, अंशुमन जाजोदिया आदि भी श्रद्धांजलि देने पहुँचे।

अग्रवाल समाज ने पूरे देश से आह्वान किया कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों और ऐसी अमानवीय घटनाओं का सशक्त विरोध करें। पहलगाम में जो हुआ, वह किसी के साथ भी हो सकता था ।

error: Content is protected !!