बिलासपुर

विधुत आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी ।
दो घंटे रहती बिजली ..किसान ,ग्रामीण से लेकर स्कूली बच्चे हलाकान ..




बिलासपुर ..बिलासपुर जिले में  लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की वजह से किसानों को हो रही परेशानी के कारण आज तहसील तखतपुर के  ग्राम पकरिया, चोरमा,  खुड़ियाडीह, टिहुलाडीह, पड़रिया, कठमुडा के लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों ने  छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कार्यालय बरेला में पहुंचकर प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी । उन्होंने बताया कि उक्त ग्रामों में  विद्युत आपूर्ति  पकरिया सब स्टेशन से होती है जहाँ के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता पर्याप्त नही है।

गॉवो में बिजली कटौती की कोई सीमा नहीं है कई कई दिन 24 घंटे में केवल 2 घंटे  बिजली आपूर्ति हो रही जिससे किसान एवं ग्रामीण परेशान है उनकी फसलो का नुकसान हो रहा है व अन्य सभी कार्य प्रभावित हो रहे है। गर्मी की वजह से  महिलाये, बच्चे, वृद्ध सभी परेशान है परीक्षाओ के समय विद्यार्थियों का अध्धयन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में उन्होंने  कई बार मौखिक व लिखित शिकायत विद्युत मंडल कार्यालय बरेला में की है किंतु अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने ग्राम पकरिया में लगे पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर की क्षमता में तत्काल वृद्धि  करने एवं नियमित विधुत आपूर्ति की मांग की है अन्यथा की स्थिति में उन्होंने कलेक्टर बिलासपुर कार्यालय में प्रदर्शन व लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख राजेश्वर सिंह, प्रकाश ठाकुर,  मनोज यादव, संदीप सिंह क्षत्री, जगदीश यादव, वैभव क्षत्री, बलदाऊ अनंत, सालिक राम, संत कुमार, अनिल कुमार, मनबहल सिह, मयंक सिंह, आशीष सिंह, जोगेंद्र कौशिक, नेतराम बघेल, संतोष केवट, रामझूल बघेल, पेवन रजक, छेदी लाल टंडन, मुन्नू लाल अनंत, संजय टंडन, अंकित यादव, प्रशांत तिवारी, दुर्गेश यादव, योगेश्वर खैरवार, सत्येंद्र कौशिक, सौख

error: Content is protected !!