डेस्क खबरबिलासपुर

टीएस सिंहदेव का अजय चंद्राकर को करारा लेकिन मज़ाकिया जवाब — “ अजय जी के घर में ही लूंगा शपथ ”..!! एक दिन वाले मुख्यमंत्री के बयान पर छत्तीसगढ़ राजनीति में भूचाल ..!! राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री से मागूंगा इस्तीफा – टी एस सिंहदेव .!!



डेस्क खबर बिलासपुर../ बार बार बिलासपुर मीडिया में मुख्यमंत्री न बन पाने पर पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव द्वारा दिया गया बयान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है ।भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर द्वारा टीएस सिंहदेव को “एक दिन का मुख्यमंत्री” बनाए जाने वाले बयान पर अब सिंहदेव ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज़ में पलटवार किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा — “अजय चंद्राकर को बहुत-बहुत आभार, उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा तो नहीं है, पर मैं उनके घर जाऊंगा। उम्मीद करता हूं कि तब तक वे राज्यपाल महोदय और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बात करके रखेंगे। एक का इस्तीफा, दूसरे की मंजूरी और मैं अजय जी के घर में शपथ लूंगा।”सिंहदेव ने आगे कहा कि अजय चंद्राकर सदन में हमेशा तैयारी के साथ आते हैं, गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा करते हैं और हंसी-मजाक के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि “एक दिन के मुख्यमंत्री” वाला बयान भी उनके उसी हास्यप्रिय स्वभाव का हिस्सा है। यह हल्केपन की बात है, इसमें न कोई राजनीतिक मतलब है और न ही कोई तंज़। सिंहदेव ने साफ कहा कि राजनीति में कटाक्ष और मजाक अपनी जगह हैं, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर उनका अजय चंद्राकर से अच्छा तालमेल है और वे इसे हंसी-मजाक की सीमा में ही देखते हैं।




गौरतलब है कि बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने टी.एस. सिंहदेव पर भी तीखा  तंज कसते हुए कहा — “अगर सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने की इतनी हसरत है, तो एक दिन के लिए विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे। हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, इसे यहीं पूरा कर लेना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “सिंहदेव खुद कहते थे कि गांधी परिवार ने धोखा दिया, 50-50 का समझौता था। अगर अपनी राजशाही का थोड़ा हिस्सा बेच देते तो शायद मुख्यमंत्री बन जाते।”
भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए बोले — “उनके अपने विधायक कहते थे कि बाबा से जान का खतरा है। यही हालत थी पूरी कांग्रेस की।”


अब देखना होगा कि कांग्रेस सत्ता में उठा बवाल कब शान्त होता है लेकिन बाबा के बयान के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है जिसके चलते छत्तीसगढ़ की राजनीति में लगातार बयानबाजी से भूचाल मचा हुआ है ,जो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।  और बयानबाजी के जरिए दोनों प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर प्रहार कर रही है जो जनता के लिए मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है ।

error: Content is protected !!