डेस्क खबरबिलासपुर

खबर का असर: इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने वाले बदमाश गिरफ्तार — पुलिस की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप..! SSP की अपील का क्या दिखेगा असर ??



डेस्क खबर बिलासपुर। एक बार फिर डंकारा  वेब पोर्टल की खबर का असर हुआ है । सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने की कोशिश करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आदतन अपराधी लूटू पाण्डेय, शिवम मिश्रा और उनके अन्य साथियों को हथियारों के साथ  गिरफ्तार किया है। ये आरोपी इंस्टाग्राम पर रील बनाकर खुलेआम एयर गन, रिवॉल्वर और पिस्तौल जैसे हथियार दिखा रहे थे। वीडियो के जरिए ये लोग शहर में दबदबा बनाने और आम लोगों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे थे।


पुलिस को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान इनकी गतिविधियों की जानकारी मिली। जांच के बाद टीम ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी सरकंडा समेत शहर के कई इलाकों में लोगों को धमकाने और दहशत फैलाने का काम कर रहे थे।


बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह हथियार लहराने या अपराध का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से शहर के बदमाशों में हड़कंप मच गया है।



बिलासपुर एसएसपी की अपील
ऐसे लोग ध्यान रखें जिन्हें गुंडागर्दी का शौक है वे गुण्डागर्दी छोड़कर परिश्रम कर कामकाज में अपने आपको लगाएँ और अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण बने और समाज के लिए काम आयें अन्यथा ऐसे गुंडागर्दी करने से और डॉन बनने से ज़िंदगी जेल में कट सकती है और ज़िंदगी बेकार चली जाएगी । ध्यान रखें ! 👍
अब देखना होगा कि शहर की अपराध मुक्त बनाने की इस मुहिम में जो बदमाश अपराध की दुनिया से बाहर आकर एक सामाजिक जीवन जीना चाहते हैं। उन पर इस संदेश का क्या असर पड़ता है ।

error: Content is protected !!