टेकचंद कारडा
डेस्क खबर बिलासपुर../ तखतपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां कक्षा 11वीं के छात्र पर प्रैक्टिकल करते समय एसिड डाल दिया गया। यह घटना 8 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे हुई, जब कक्षा 11 के छात्र अयान अंसारी ने साथी छात्र ईशा राज के पीठ पर एसिड डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद ईशा राज को स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।
ईशा राज के पिता पी बेनेट ने बताया कि यह स्कूल में पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन प्राचार्य से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।
इस मामले में बीईओ कामेश्वर बैरागी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और स्कूल के प्राचार्य से इस पर बातचीत की जाएगी।
स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य मौशमी रॉबिंसन ने बताया कि दोनों छात्रों के अभिभावकों से चर्चा के बाद आरोपी छात्र अयान अंसारी को 20 जनवरी तक निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को समझाइश देकर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई है।
इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। वही इस घटना के बाद स्कूल मे खौप का माहौल है।