
डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 हाइवा और ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने इस कार्यवाही में ड्रोन का इस्तेमाल कर खनन स्थलों का निरीक्षण किया, जिससे अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ। यह क्षेत्र में पहली बार है जब इस तरह की व्यापक कार्यवाही को अंजाम दिया गया है, जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे वाहनों को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है की जिले मे रेत चोर बेखौफ होकर अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे थे जिसके कारण ना पर्यावरण सहित राजस्व का नुकसान हो रहा था l कोटा पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के रेत माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है साथ ही स्थानीय लोगो ने इस कार्यवाही के बाद विभाग की कार्यवाही की सरहाना की है l क्योंकि अवैध खनन के कारण पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा था और साथ ही रेत के अवैध परिवहन मे लगे वाहनो के चलते दुर्घटना के मामलों भी इजाफा हो रहा था l वही पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
