डेस्क खबरबिलासपुर

नही थम रहा रतनपुर पुलिस की लापरवाही का सिलसिला, थाना प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ कोटा थाने मे चल रही जाँच..!
पुलिस के खिलाफ खबर पर थानेदार ने लगाई वाट्सउप पर पत्रकार की क्लास..!


डेस्क खबर बिलासपुर../   बिलासपुर जिले की रतनपुर पुलिस लूट के मामलों मे गंभीर नजर नही आ रही है।  गुरुवार की लूटपाट और छिना छपटी जैसे गंभीर मामले मे रतनपुर पुलिस ने लगभग तीन दिन बीत जाने के बाद भी जीरो पर दर्ज हुई FIR से जुड़ी डायरी फाइल, कोनी थाने तक पहुँचवाने की जहमत उठाई। बिलासपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे लूट की कई घटनाएं बीते दिनों सामने आ चुकी है जिसमें लुटेरा ने सुनसान जगहो पर महिलाओ को निशाना बनाया जिसके कारण जिले मे लुटेरो का खौप है।


लगातार रतनपुर पुलिस पर लूट के मामलों मे लापरवाही  बरतने या लूट की जगह अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज करने के कई गंभीर आरोप लग चुके है । महामाया मन्दिर परिसर मे चाकू के दम पर मोबाइल लूट मामले मे भी सीसीटीवी साक्ष्य होने के बाद मोटर विकल् एक्ट का मामला दर्ज किया गया। चपौरा क्षेत्र मे ट्रक पर तोडफोड कर मामले मे रात को क्षतिग्रस्त ट्रक सहित थाने पहुँचे बाहर के ड्राइवर को रात मे ही बाद मे आना कहकर थाने से चलता करने की भी जानकारी मिली थी । और अभी 27 मार्च को हाइवे मे कोयले के ट्रक ड्राइवर को चाकू के दम पर ट्रक सहित अपरहण कर माँ तारा कोल डिपो मे जबरन खाली करवाने वाले बोलेरो मे आये लुटेरो पर कार्यवाही करने की वजाय थानेदार अपने स्टाफ् के साथ जाकर कोल डिपो मे खुद खड़े होकर कोयला ट्रक मे लोड कर मामले को बिना कार्यवाही के रफा दफा कर दिया।  इस मामले मे रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान और थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक के खिलाफ नामजद शिकायत की जाँच भी कोटा थाने मे की जा रही है। फरियादी ट्रक मालिक ने लिखित शिकायत भी की है ,मिडिया मे शिकायत पत्र वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है और बयान दर्ज किये भी जा चुके है। मीडिया के हाथ लगे थाना प्रभारी आरक्षक और कोल डिपो की नामजद शिकायत पत्र पर लगाए गंभीर आरोप की जांच भी कोटा थाना मे की जा रही है।


पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले मे शिकायतकर्त्ता पर रतनपुर थाना पुलिस द्वारा दबाब बनाने और शिकायत वापिस लेने के लिए बार बार फोन कर थाने भी बुलाया गया। सूत्र का यहाँ तक दावा कर रहे किसी काम से रतनपुर थाना पहुची महिला अधिकारी ने जब ट्रक मालिक फरियादी को थाने मे देखा तो नाराजगी जाहिर करते हुए अफसर को फटकार भी लगाई थी। और फरियादी को कोटा थाने आने को कहा।
रतनपुर थाना क्षेत्र में हो रही अवैध कामों एवं अवैध शराब  बिक्री पैसे लेकर छोड़ने एवं जुआ और अवैध गांजा बिक्री  की खबर प्रकाशित करने पर स्थानीय पत्रकार को वाट्सअप ग्रुप मे थाना प्रभारी द्वारा दी गईं धमकी का चैट भी इन दिनों पुलिस ग्रुप और पत्रकारों सहित स्थानीय निवासियों मे चर्चा का विषय बना हुआ है।


अब देखना होगा की गुरुवार को कोनी थाना क्षेत्र मे हुई लूट और झपटमारी जैसे गंभीर मामले मे रतनपुर थाना मे दर्ज  अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना रतनपुर में धारा 304-BNS, 62-BNS केस से जुड़ी डायरी कोनी थाना पहुँचती है और कब बदमाशों की पहचान कर बिलासपुर पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार करती है। जिले मे लगातार लूट  की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कोनी पुलिस से दोपहर 1 बजे मिली सूचना आधार

error: Content is protected !!