छत्तीसगढ़बिलासपुर

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता जी ने दे डाली पुलिस को धमकी….!!!!
इधर कांग्रेस प्रत्याशी के PSO भी भूले अनुशासन का पाठ…
चुनावी घमासान के बीच …. सत्ता धारी नेता जी और PSO की दादागिरी हुई मोबाइल में कैद… देखे वीडियो और जानें पूरा मामला…..

डंका राम/ डेस्क/ छत्तीसगढ़/ बिलासपुर
में नामकन के दौरान बड़े ही रोचक नजारे मोबाइल में कैद हो गए .. जहां देखा जा सकता है की किस तरह कुर्सी के नशे में मदमस्त अपने आकाओं के दम पर कुछ छूट भईया नेता  खुलेआम धौंस दिखा रहे…. ये धौंस किसी और को नही बल्कि पुलिस के अफसरों को दिखाई जा रही है….यह सब दृश्य  बिलासपुर में लोकसभा नामांकन के दौरान सक्ती प्रदर्शन करने वाली राजनैतिक पार्टियों के दावेदारों के खासमखास माने जाने वालो के है .. जहा उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के सामने ही वर्दीधारियों को अपनी पहचान बताते हुए पुलिस के जवानों से बदजुबानी में उतर आए .पुलिस अपना काम करते हुए नियम कायदों से शांति व्यवस्था के तहत ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रही थी लेकिन सत्ता के आसपास रहने वाले अपना रौब दिखाते हुए कैमरो में कैद हो गए ..हालाकि पुलिस अफसरों ने अपने जवानों का साथ देते हुए भी बीच में मामला शांत करवाया …..लेकिन छूट भईया नेता जी की ये दादागिरी कई तरह की चर्चाओं में है…..दरअसल
भाजपा के लोकसभा  प्रत्याशी तोखन साहू की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे मुंगेली के बीजेपी नेता अमितेश आर्य है जिनको बीजेपी पार्टी ने अपनी पार्टी में युवा मोर्चा के महामंत्री पद पर आसीन किया है.. सत्ता के नशे में चूर इस बीजेपी नेता ने सरेआम पुलिस के अधिकारियों के सामने वर्दी धारी को गुस्से में तमतमाते हुए गुस्से में आकर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी को दे डाली कुछ ऐसी धमकी … देखे नेता जी की दबंगई का वीडियो…



नेताजी तल्खी को  देखते हुए मौके पर मौजूद ASP उमेश कश्यप और DSP गौरव सिंह ने अपने जवानों का समर्थन करते हुए  नेताजी को कानूनी भाषा में  समझाया जिसके बाद नेताजी वहा से निकल लिए ….




अब बात इसी तरह के दूसरे मामले की.. कांग्रेस की नामकन रैली में भी कुछ ऐसा  नजारा देखने को मिला .जहा कांग्रेसी विधायक और सांसद प्रत्याशी देवेंद्र यादव का पीएसओ भी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर अपनी धौंस दिखाने की कोशिश करने लगा……और अपनी पहचान उजागर करते हुए वर्दी धारियों से तीखी बहस बाजी की




यहा भी पुलिस अफसरों ने विधायक के PSO की हेकड़ी निकालते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा  दिया ..




दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के अफसर और जवान जिम्मेदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभा रहे थे और नियमों के तहत ही अंदर जाने की अनुमति थी लेकिन मदहोश नेता जी  बेरिकेट्स को जबरन पार करना चाहते थे और जबरन पुलिस से उलझ पड़े ….

आचार संहिता के दौरान अफसरों के सामने पुलिस जवानों को देख लेने की खुलेआम  धमकी देने वाले बीजेपी नेता के  नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही  नहीं होना साफ-साफ इंगित करता है की सत्ता में नशा ही नहीं पावर भी होता है । जिसका असर दिखता भी है चाहे वो पब्लिक में हो या फिर……?????
लेकिन नेताओ को भी नही भूलना चाहिए सत्ता आती जाती रहती है और सत्ता जाते ही नेताओ के खिलाफ भी  भी असर देखने को मिल ही जाता है चाहे फिर वो अकबर के खिलाफ  हो या फिर …???

बहरहाल इन दोनो ही मामलो में दबंगई दिखाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होना इस बात को बल देता है कि ऐसे मामले को रोकने के लिए जरूरी है ऐसे मदहोश हो चुके लोगो को होश में लाने की ताकि दूसरे इससे सबक ले सके……

error: Content is protected !!