
डेस्क खबर…/ कोरबा के कोतवाली थाना परिसर में ही देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले बस स्टैंड में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचे, लेकिन वहां भी मामला शांत नहीं हुआ। थाना परिसर में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर हमला करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख कोतवाली प्रभारी ने हस्तक्षेप किया और गुस्से में कहा, “दोनों को ठोक दूंगा”। इसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और मामले को शांत कराया।
इस विवाद में एक पक्ष के व्यक्ति गुलाम मोहम्मद को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद वह अचेत होकर गिर पड़ा। गुलाम मोहम्मद को तुरंत मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर कोरबा पुलिस गभीरता से जांच कर दी है।
