बिलासपुर।हम आपका ध्यान हमारी रेजीडेंसी में कई वर्षों से हो रहे परेशानी की तरफ अवगत कराना चाहते हैं। सोसाइटी में पूर्व में कई ऐसी घटनाएँ हुई है जो कि सोसाइटी की सुरक्षा की दृष्टी से उचित नहीं है जैसे सोसाइटी में बाहरी लोगों द्वारा पत्थरबाजी किया जाना, सोसाइटी के कई लोगो के साथ मारपीट की घटना इत्यादि। इन सभी घटना की सूचना पूर्व में सोसाइटी के पीडित सदस्यों द्वारा पुलिस थाने में दी जा चुकी है। इसी सन्दर्भ में हमारी रेजीडेंसी में हमारे एक सदस्य रजनीश सिंह बघेल जी (अधिवक्ता) के साथ एक डॉक्टर द्वारा बुरी तरह से मारपीट की घटना अभी हाल में ही दिनांक 05/10/2023 को घटित हुई है जो कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत काम करने वाले एक डॉक्टर अंशुल भौमिक व उनके टीम के सदस्य द्वारा किया गया है। इस घटना का विवरण इस प्रकार हैं:
“सर्वप्रथम मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 05/10/2023 को सुबह 11:00 बजे लगभग डॉक्टर व उनके टीम के सदस्यों द्वारा चलित चिकिसकिय वाहन, बिना किसी सोसाइटी के सदस्यों की अनुमति के रेसीडेंसी के सामने लगाया जाता है। इसी के साथ-साथ उसमे कार्यरत एक डॉक्टर अशुल भौमिक द्वारा अपनी दो पहिया वाहन को हमारी रेजीडेंसी के गेट के ठीक सामने लगा दिया जाता है जिससे की रेजीडेंसी में आने-जाने वालों को परेशानी होने लगती है। उसी समय रेजीडेंसी के एक सम्मानीय व्यक्ति रजनीश सिंह बघेल (अधिवक्ता) जी अपनी गाड़ी गेट से बाहर निकालते है तो उन्हें गाड़ी निकालने में परेशानी होती है श्री बघेल जी द्वारा स्वयं को व लोगों की परेशानी को देखते हुए गाड़ी के मालिक डॉक्टर अंशुल भौमिक जी को गार्ड के माध्यम से मोटर साइकिल को सही तरीके से पार्क करने का आग्रह किया जाता है जिसे अंशुल जी द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है। उसके बाद गार्ड के साथ स्वय बघेल द्वारा उनकी मोटर साइकिल को ठीक से पार्क कर दिया जाता है जिसपर डॉक्टर दद्वारा अचानक से उत्तेजित होकर बघेल पर हाथ उठा दिया जाता है एवं बुरी तरह से मारपीट किया जाता है । हो- हल्ला सुनकर सोसाइटी के कई रहवासी वहाँ पहुँच जाते हैं और देखते हैं कि भौमिक, बघेल के साथ बुरी तरीके से गाली-गलौज व मारपीट कर रहे है। बघेल की पत्नी भी हल्ला सुनकर व अपने पति के साथ मारपीट का हॉल सुनकर अपने दोनों 4 साल के बच्चों को घर में कम करने वाली बाई के साथ छोड़कर भागते हुए निचे आती है तथा डॉक्टर व उनके साथियों को रोकने की कोशिश करती हैं तो उनके साथ भी भौमिक द्वारा अभद्रता किया जाता है। वहाँ मौजूद रहवासियों द्वारा किसी प्रकार से रजनीश सिंह बघेल व उनकी पत्नी को बचाया जाता है और फिर बघेल को सोसाइटी के दो सदस्यों के साथ इस घटना की रिपोर्ट कराने हेतु सिविल लाइन थाने भेज दिया जाता है।”
05/10/2023 की रात्रि में जब हम लोगो को मालूम चला कि रजनीश सिंह बघेल व उनकी पत्नी के खिलाफ डॉक्टर साहब द्वारा बघेल जी से मारपीट करने के पश्चात् भी अंशुल भौमिक के कहने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी है। जबकि पीड़ित हमारे सम्माननीय सदस्य बघेल जी ही हैं। अतः रेजीडेंसी में एक आपातकालीन बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया जाता है कि चुकी इस प्रकार की घटना हमारे रेजीडेंसी में कई बार हो चुकी है अतः हम सभी को हमारे सदस्यों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक के पास एक प्रतिवेदन देना चाहिए।
हम इस सम्बन्ध में आपसे यह बताना चाहते हैं कि डॉक्टर साहब द्वारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट झूठी व गलत है आप इस घटना के जो साक्षी हैं व सोसाइटी के रहवासी हैं उनसे इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि श्री बघेल जी व उनकी पत्नी ही विक्टिम हैं। उसी दिन आपके पुलिस के आरक्षक के द्वारा सोसाइटी के CCTV फुटेज से भी साफ पता चल रहा था कि डॉक्टर साहब ने जान बुझकर, सोसाइटी के मेन गेट पर बिना किसी सोसाइटी के सदस्यों की अनुमति के अपना दो पहिया वाहन खड़ा किया था एवं बघेल जी द्वारा उसे सही से पार्क करने का आग्रह करने पर वे उत्तेजित होकर उनसे लड़ाई कर बैठे।
पूर्व में भी पुलिस से निवेदन किया गया है कि जॉय रेजीडेंसी के आस-पास उचित सुरक्षा प्रदान की जाये| उसके आस-पास बहुत से आपराधिक प्रवृति के लोग शाम को खड़े होकर हो-हल्ला मचाते रहते हैं। दशहरा, होली तथा दिवाली जैसे त्योहारों में ये अपराधिक तत्व और ज्यादा सक्रीय रहते हैं जिससे हम रहवासियों को बहुत परेशानी होती है। पिछली होली में बाहर से पत्थरबाजी की गयी थी जिससे एक वाहन तथा घर का शीशा भी टूट गया था। अभी हाल में ही गणेश उत्सव में भी कुछ लोग सोसाइटी में चंदा लेने के लिए बिना गार्ड व सोसाइटी के सदस्यों की अनुमति के प्रवेश कर गए थे व एक बच्चे को मार दिए थे। उक्त सभी घटनाओं की सुचना 112 पर दी गयी थी व कुछ सूचना लिखित में भी हमारे सदस्य द्वारा पुलिस को भी दी गयी थी।
हमारी सोसाइटी आम माध्यम वर्गीय परिवारों की सोसाइटी है जिसके अधिकतर रहवासी नौकरीपेशा हैं| असामाजिक तत्वों के जमावड़े तथा उनकी गुंडागर्दी से सोसाइटी के सदस्यों और विशेषकर महिलायों को बहुत दिक्कत होती है |
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे रक्षक के रूप में आप हमारी रक्षा करें। हमारे रहवासी रजनीश सिंह बघेल (जो उच्च न्यायलय में कार्यरत अधिवक्ता हैं तथा पूर्व में राज्य के उप- महाधिवक्ता तथा केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता रह चुकें हैं) व उनकी पत्नी के विरुद्ध हुए रिपोर्ट निरस्त करने की कृपा करें । इसी के साथ हमारे सोसाइटी के सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध भी करें तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। जिसके लिए हम सभी रहवासी आपके सदैव ऋणी रहेंगे |