
डेस्क खबर ../ बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के खैरा संकुल अंतर्गत कोइलारी पारा स्कूल में समर कैंप के दौरान छात्राओं से झाड़ू-पोंछा लगवाने का मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में छात्राएं स्कूल की साफ-सफाई करती नजर आ रही हैं, जिससे शिक्षा विभाग की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय ने 1 मई से 15 जून तक समर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, ड्राइंग-पेंटिंग और खेल-कूद जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन होना था। यह कैंप एच्छिक है और बच्चों को सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक बुलाया गया है।
हालांकि कोइलारी पारा स्कूल में समर कैंप के नाम पर छात्राओं से सफाई करवाई जा रही है। मौजूद वीडियो में छात्राएं झाड़ू और वाइपर से स्कूल की सफाई करती नजर आ रही हैं, जबकि शिक्षकों को बच्चों के मानसिक विकास पर ध्यान देना चाहिए था।हेडमास्टर राम सिंह आर्मो ने सफाई देते हुए कहा कि हम देरी से स्कूल पहुंचे और स्वीपर मौजूद नहीं था, इसलिए बच्चों ने स्वेच्छा से सफाई की। उन्होंने किसी प्रकार के दबाव से इनकार किया है।

