

डेस्क खबर बिलासपुर../ कांग्रेस के युवा लोकप्रिय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (ग्रामीण) पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत बिलासपुर जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को अपना बायोडाटा सौंपा।
युवा कांग्रेसी नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास वर्तमान में राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी – उत्तर प्रदेश एवं गुजरात, तथा सचिव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के रूप में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-3 के मार्गदर्शक के रूप में भी जनता के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं।

पर्यवेक्षक सिंघार से मुलाकात के दौरान त्रिलोक श्रीवास ने अपने 30 वर्षों के कांग्रेस सेवा कार्य, विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार और संगठन विस्तार में योगदान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना से सदैव सक्रिय रहे हैं और जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करते रहे हैं।

श्रीवास ने कहा कि बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में यदि पार्टी उन्हें अवसर देती है, तो वे अपने अनुभव और जनसंपर्क के दम पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे, जिससे लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। उनकी दावेदारी से जिले के ग्रामीण कार्यकर्ताओं और जमीनी नेताओं में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा का संचार देखा गया।