बिलासपुर

रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी से 54 लाख की ठगी करने वाले  आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने दबोचा.. पोर्नोग्राफी और मनी लांड्रिंग के मामले में फंसाने की दी थी धमकी..हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले है आरोपी .!




डेस्क खबर बिलासपुर – पोर्नोग्राफी अपलोड करने और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी से 54 लख रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यिय आरोपियों को बिलासपुर की साइबर टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. मामले का खुलासा करते हुए साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि, कुछ दिनों पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले जय सिंह चंदेल को फोन के जरिए कुछ लोगों द्वारा पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने का धमकी देकर अलग-अलग बैंक हाथों के माध्यम से 54 लाख 30 हजार रूपए की ठगी की गई थी, इसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत पुलिस में की.. पुलिस द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही थी और उन्हें राजस्थान हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खोजा जा रहा था इस दौरान आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.. आरोपियों ने बताया कि ठगी के पैसे को उनके द्वारा क्रिप्टोकरंसी में कन्वर्ट कर उपयोग किया जा रहा था आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल और क्रिप्टोकरंसी की जानकारी जप्त की है..।

error: Content is protected !!