बिलासपुर।बिलासपुर में दुकान बंद कराने को लेकर पुलिसकर्मियों ने पार्षद के भाई की पिटाई कर उसे पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। पुलिसकर्मियों की यह हरकत CCTV कैमरे में आ गया। पार्षद ने पुलिस पर अपने भाई का मारपीट करने का आरोप लगाते हुए SP से शिकायत कर दी। जिस पर दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है। पार्षद के भाई की पिटाई का VIDEO भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
चांटीडीह चिंगराजपारा निवासी बजरंग बंजारे कांग्रेस पार्षद हैं और एमआईसी मेंबर हैं। उन्होंने SP पारुल माथुर से शिकायत करते हुए बताया कि बीते सोमवार को उनका भाई बलराम जांगड़े घर के पास खड़ा था। तभी वहां पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंच गई। पुलिस के आने पर बलराम अपने घर के अंदर जाने लगा। इस बीच आरक्षक मनोज साहू और विजय पांडेय उसके पकड़कर ले आए। आरोप है कि उसके साथ धक्कामुक्की कर उसकी पिटाई की गई है। फिर उसे पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठाकर पुलिसकर्मी थाना ले गए। पुलिसकर्मियों के खिलाफ मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SP पारुल माथुर ने दोनों पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है।
पार्षद के भाई के साथ पुलिसकर्मियों के हुज्जतबाजी करने की यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुआ है। फुटेज में पुलिसकर्मी उसे पकड़कर मारपीट करते और गाड़ी में ठूंस कर बैठा रहे हैं। यह VIDEO अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वायरल VIDEO के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।
उमेश कश्यप (एएसपी बिलासपुर)