डेस्क खबरबिलासपुर

मुंगेली जिले से बिलासपुर तक मे चुनाव की निष्पक्षता पर उठे सवाल..!
बूथ कर्मियों की लापरवाही से मतदान की गोपनीयता हुई भंग..!
वायरल वीडियो पर निर्वाचन आयोग नही ले रहा संज्ञान ..!



डेस्क खबर बिलासपुर../ मुंगेली से बिलासपुर मे हुए निकाय चुनाव और पंचायत के मतदान से जुडे वीडियो सामने आने के बाद से निष्पक्ष मतदान पर सवाल खड़े हो रहे है। सोशल मीडिया के ग्रुपो मे इन वीडियो को वायरल किया जा रहा है वावजूद उसके निर्वाचन आयोग अंजान बना हुआ है। मुंगेली के खुटेरा ग्राम मे दबंग सरपंच के दावेदार ने दिव्यांग दावेदार को पर्चा नही भरने के लिए तमाम हथकंडे अपना कर चुनाव मे जीत भी हासिल कर ली तो वही बिलासपुर के सिंधी कालोनी और मुंगेली के घोरपुरा के वीडियो इस समय चर्चा मे बने हुए है जिसमे बूथ के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मतदान की गोपनीयता भंग करते हुए खुलेआम चुनाव आयोग को चुनोती दिया जा रहा है।

पंचायत चुनाव 2025 के तहत पहले चरण में दिनांक 17/02/2025 को मुंगेली जिले के मुंगेली तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत घोरपुरा के बूथ क्रमांक 317 में घोर लापरवाही देखने को मिली, मतदान के नियमों के तहत मतदान केंद्र में मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है लेकिन मतदाता द्वारा मोबाइल को मतदान केंद्र में ले जाया गया और मतदान करते हुए सभी बैलेट पेपर का वीडियो बनाया गया फिर उसे कई ग्रुपो में वायरल किया गया जो मतदान की गोपनीयता को भंग करता है, अब देखना यह है कि मुंगेली निर्वाचन अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं


मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत खुटेरा में एक विवादित घटना का वीडियो भी सामने आया था  ।  जिसकी शिकायत आम आदमी पार्टी ने भी की थी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की थी । जहां सरपंच पद के प्रत्याशी विनोद सिंह ठाकुर ने एक दिव्यांग व्यक्ति रघु सिंह ठाकुर को नामांकन भरने से रोका और उनके साथ गलीगलौज की। इस घटना में विनोद सिंह ठाकुर के समर्थकों ने रघु सिंह ठाकुर की गाड़ी को पथरिया थाने में रुकवाया और उन्हें समय पर नामांकन भरने से रोका। इसके बावजूद रघु सिंह ठाकुर ने नामांकन भरा, लेकिन उनका नामांकन बिना किसी गलती के निरस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद रघु सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन के साथ साथ चुनाव आयोग मे भी  कार्रवाई करने की मांग की गई है।

नोट.. विडियो मे अश्लिल भाषा का इस्तेमाल किया गया है कृपया महिलाओ और बच्चो को दूर रखे

वही बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 20 सिंधी कॉलोनी में  वीडियो दिखाओ पैसा लो  के स्लोगन के साथ वीडियो को वायरल किया जा रहा है  । वार्ड नंबर 20 भक्तकंवर रामनगर सिंधी कॉलोनी में  मतदान के दिन पैसे के दम पर  बीजेपी प्रत्याशी पर लोकतंत्र की हत्त्या करने के आरोप लगाते हुए वोट देने के बदले पैसा देने की बात की वार्ड मे चर्चा है

error: Content is protected !!