डेस्क खबरबिलासपुर

तखतपुर क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर..।  अवैध मुरुम की वजह से गड्ढे मे भरा हुआ था पानी..!



दिलीप तोलानी तखतपुर
डेस्क खबर. बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधौना में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना गांव के चंडीपारा तालाब में हुई, जहां चांदनी जायसवाल (13 वर्ष) और पार्वती जायसवाल (11 वर्ष), जो ओमप्रकाश जायसवाल की बेटियां थीं, अपनी दादी के साथ सुबह करीब 8 बजे नहाने के लिए गई थीं।


सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दादी तालाब किनारे कपड़े धोने के बाद घर लौट आई थीं, जबकि दोनों बहनें तालाब में नहा रही थीं। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटीं तो दादी उन्हें देखने दोबारा तालाब पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि दोनों बच्चियों के कपड़े तालाब किनारे रखे हैं, लेकिन बच्चियां नजर नहीं आ रही थीं। अनहोनी की आशंका के चलते दादी ने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों को सूचना दी। सभी ने मिलकर तालाब में खोजबीन शुरू की।



कुछ ही देर बाद दोनों बच्चियों के शव तालाब के अंदर उस स्थान पर मिले जहां मुरूम की अवैध खुदाई के कारण गहरा गड्ढा बन गया था। इस गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। अवैध खुदाई के कारण बने गड्ढे मे हुई दो बहनो की मौत के बाद से शासन की कार्यप्रलाणी पर सवाल खड़े कर रहा है।

error: Content is protected !!