
डेस्क खबर बिलासपुर../ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र स्थित लमेर घाट पर सोमवार को रेत माफियाओं के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान लमेर निवासी गिरजाशंकर उर्फ दीपक यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसे पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले मे विधायक के करीबी रिश्तेदार पर रेत चोरी के आरोप लगे है जो की सत्ता से जुड़े हुए बताये जा रहे है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह विवाद घाट पर वर्चस्व को लेकर हुआ। बहस बढ़ने पर एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे दीपक घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक का नाम छबि यादव बताया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरपा नदी के घाटों पर अवैध रेत उत्खनन लंबे समय से चल रहा है और इस पर कब्जे को लेकर अक्सर तनाव की स्थिति बनती है।
खनिज विभाग की ओर से घाटों का नियमित ठेका नहीं होने के कारण रेत माफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। घटना की जानकारी पुलिस को देर से मिली। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और घायल से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया को बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।हालांकि, स्थानीय लोगों और सूत्रों का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों द्वारा मीडिया से बात करने से इनकार करना और घायल को सरकारी अस्पताल की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराना भी कई सवाल खड़े कर रहा है।

पत्रकार को धमकी देने वाले सरपंच संघ अध्यक्ष पर अपराध दर्ज!
मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकार रूपचंद राय को धमकी देने वाले स्वयंभू सरपंच संघ अध्यक्ष अनिल साहू के खिलाफ पचपेड़ी थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। अनिल साहू पर आरोप है कि उन्होंने नशे की हालत में पत्रकार को फोन कर देख लेने और कहीं भी दिखाई देने पर जान से मरवा देने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार, पत्रकार रूपचंद राय ने कुछ दिनों पहले मस्तुरी क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन की सूचना प्रशासन को दी थी। इसके बाद ग्राम पंचायत सोन लोहर्सी के सरपंच अनिल साहू ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा कि वह सरपंच संघ का अध्यक्ष है और पत्रकारों को खबर प्रकाशित करने की सजा देगा। पत्रकार की शिकायत पर पचपेड़ी थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सरपंच अनिल साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्षेत्र में रेत एवं मुरुम माफिया द्वारा शासन की रॉयल्टी को चूना लगाते हुए शिवनाथ नदी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और जब पत्रकार इस मुद्दे को उजागर कर रहे हैं, तब उन्हें धमकाया जा रहा है। जिसका आडियो सामने आने के बाद कार्यवाही की गई।

खबरों के बाद रेत चोरो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही..!
बिलासपुर कलेक्टरय के निर्देशानुसार एवं एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन दिनांक 08.05.2025 को तहसील बोदरी अंतर्गत ग्राम पिरैया एवं नगाड़ाडीह में राजस्व विभाग तथा खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत भंडारण के विरुद्ध छापामार कार्यवाही की गई। ग्राम पिरैया एवं नगाड़ाडीह में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुल 435 ट्रैक्टर रेत को 17 अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से डंप किया गया था, जिसे तत्काल जप्त कर ग्राम पिरैया के सरपंच को सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त, ग्राम नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा अवैध रूप से संग्रहित 40 ट्रैक्टर रेत को जप्त कर उपसरपंच को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में राजस्व विभाग से तहसीलदार संदीप साय, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी, माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव, हल्का पटवारी, संबंधित ग्रामों के सरपंच एवं कोटवार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।



