बिलासपुर

विधायक अमर और सुशांत की जुगलबंदी ने किया कमाल..!
तखतपुर, बोदरी ( बिल्हा) मे हार से गिरा दिग्गजो का ग्राफ..??



डेस्क खबर बिलासपुर..बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव मे शहर विधायक अमर अग्रवाल की बेहतरीन रणनीति और कुशल नेतृत्व के कारण बिलासपुर नगर निगम मे बीजेपी शानदार रिकार्ड जीत हासिल की..युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी इस चुनाव मे बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई .. अनुभव और युवा सोच की जुगलबंदी के कारण बीजेपी ने निगम चुनाव मे एकतरफा जीत हासिल की…चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा का डंका बजा लेकिन बिलासपुर जिले के तखतपुर में कांग्रेस का और बोदरी में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी की जीत हुई है ।भाजपा को जिले कोटा,मल्हार ,बिल्हा और रतनपुर नगरीय निकायों में जीत मिली ।
तखतपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर श्रीमती पूजा मक्कड़ विजयी हुई उन्हें 8289 वोट मिले जबकि पराजित भाजपा प्रत्याशी वंदना बाला सिंह को 5983 वोट मिले ।


बोदरी नगर पंचायत में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर कांग्रेस से बगावत कर आम आदमी की टिकट पर अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ी नीलम विजय वर्मा भा ने जीत दर्ज की ।दूसरे नंबर पर भाजपा की देवकुमारी पांडेय रही ।इन्हें4599 वोट मिले । तीसरे नबर पर कांग्रेस की विमला साहू रही इन्हें2451 वोट प्राप्त हुए।
कोटा नगर पालिका में भाजपा के सरोज दुर्गेश साहू ने चुनाव जीता । इन्हें6986 वोट मिले जबकि कांग्रेस के मीनू प्रकाश जायसवाल को 3620 वोट प्राप्त हुए।
मल्हार नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर 1899 वोट पाकर धनेश्वरी कैवर्तय विजयी रही ।कांग्रेस की प्रभा निलेश को 1456 वोट मिले। इसी तरह रतनपुर नगर पंचायत में भाजपा के लवकुश कश्यप ने अध्यक्ष का चुनाव जीता उन्हें 4291 वोट मिले वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी कन्हैया यादव 3179 और रमेश सूर्या को 2985 वोट मिले । रमेश सूर्या ने कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा । यहां से कांग्रेस प्रत्याशी शीतल जायसवाल को 2304 वोट मिले।
इसी तरह बिल्हा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा की वंदना की जीत हुई इन्हें 3663 वोट मिले। कांग्रेस के घनश्याम डहरिया को 3199 वोट प्राप्त हुए ।
बोदरी मे कांग्रेस तीसरे स्थान तो रतनपुर मे चौथे स्थान पर रही ।

error: Content is protected !!