बिलासपुर

चेतना” के द्वितीय चरण का भव्य समापन ,पुलिस अधीक्षक ने पदक से किया सम्मानित .।

डेस्क खबर ,/ बिलासपुर में आयोजित “चेतना” के द्वितीय चरण का भव्य समापन समारोह पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस चरण का विषय “साइबर फ्रॉड” था, जो इस समय के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है। कार्यक्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल के एम्बेसेडर लायन कमल छाबड़ा समेत 10 समाजसेवी संस्थाओं को “ट्रिपल पी” यानी पुलिस, पब्लिक और पार्टिसिपेंट का पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

सम्मानित संस्थाओं में लायंस क्लब के साथ-साथ कई अन्य समाजसेवी संगठन भी शामिल थे, जिन्होंने इस क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किए हैं। स्थानीय बिलासागुड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, सीएसपी सिविल लाइन उमेश गुप्ता, और सीएसपी चकरभाठा सिंह भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जो साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

error: Content is protected !!