बिलासपुर

स्वास्थ्य मंत्री ने माँगा था जहाँ पत्रकार से माँगा था सबूत..! उसी इलाके मे झोलाछाप डाक्टर की गलत दवाई से एक की मौत दो की हालत गंभीर..!
बड़ा सवाल क्या पत्रकार को धमकी देने वाले मंत्री मांगेंगे माफी..?  या बयान पर जतायेगे खेद..???



डेस्क खबर छ्तीसगढ़./ एक पत्रकार द्वारा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को उनके विभाग मे झोलाछाप डाक्टरो को संरक्षण देने के बदले बलोदाबाजार जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर महीने 4 हजार वसूलने के सवाल पर मंत्री जी बिफर गए और उल्टे जबाब देने की वजाय पत्रकार से सबूत मांगने लगे इतना ही स्वास्थ्य मंत्री ने सबूत नही देने पर पत्रकार पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी भी दे डाली थी।


पहले सुनिये मंत्री जी का बयान फिर जानिए क्या है मामला

यह बयान स्वास्थ्य मंत्री ने जिस बलौदाबाजर जिले मे दिया था उसी बयान के चंद घण्टो बाद उसी       बलौदाबाजर जिले के लवन थाना क्षेत्र मे मे एक झोलाछाप डाक्टर राजेश मिश्रा की गलत दवाई की वजह से एक युवक की मौत हो गई हैं तो दो युवक अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। हालाँकि गलत दवाई  के कारण मौत होने की पुष्टि के बाद फरार डाक्टर को पुलिस ने गिरिफ्तार भी कर लिया है। 
जिसके बाद मंत्री जी के बयान की जिले मे जमकर चर्चा हों रही है की आखिरकार मंत्री जी को खुद सबूत मिल गया होगा..? और सवाल खड़े हो रहे है की पत्रकार से सबूत मांगने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री क्या पत्रकार से माफी मांगेंगे..?

या फिर अपने बयान पर खेद जताते हुए प्रदेश भर मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे आर्युवेद की आड़ मे कुक्कुरमुत्तो की तरह फैले इन अवैध झोलाछाप डाक्टर जो की डिग्री नहीं होने के बाद सर्जरी से लेकर बच्चे पैदा करवाने तक का काम क्लिनिक खोल कर खुलेआम  कर रहे है। उनके खिलाफ क्या सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी करते है या फिर और किसी सबुत का इंतजार करते हैं..???
मंत्री जी पत्रकार का काम सवाल करना है ना की जबाब देना यदि पत्रकार के सवाल पर जबाब मांगा जाने लागे तो फिर निष्पक्ष पत्रकारिता कौन करेगा..??

error: Content is protected !!