डेस्क खबर

प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित 6 की सड़क हादसे में मौत…
कुंभ के लिए जा रहे थे प्रयागराज..क्षेत्र मे शोक की लहर..!



डेस्क खबर : जिले के करौंधा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित 6 लोगों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के हाथी नाला के रानीताली क्षेत्र में हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और फिर एक घर में घुस गई।



सूत्रों के मुताबिक, सभी लोग अंबिकापुर से प्रयाग महाकुंभ जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।



इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

error: Content is protected !!