डेस्क खबरबिलासपुर

CG news –बिलासपुर में पहला HMPV वायरस मरीज मिलने से,मचा हड़कंप..!
बिलासपुर, कोरबा मे स्वास्थ्य विभाग हुआ एलर्ट..?



डेस्क खबर बिलासपुर../ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ह्यूमन मेटान्युमोवायरस (HMPV) का पहला मामला सामने आया है। कोरबा निवासी तीन वर्षीय बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसका इलाज बिलासपुर के निजी अस्पताल में जारी है। रायपुर के एम्स से आई जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

सावधानी बरतते हुए, संक्रमित बच्चे के परिजनों को भी निगरानी में रखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले सहित कोरबा मे भी में अलर्ट जारी कर दिया है और संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की सख्त निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे को 27 जनवरी को मामूली सर्दी-खांसी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह जिले में HMPV का पहला मामला है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है। वही बच्चे की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने नही आई है । इस केस के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से सतर्क रहने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की है।

error: Content is protected !!