छत्तीसगढ़डेस्क खबर

चुनाव में शुरु हुआ पोस्टर वार: बीजेपी ने शहर मेयर को बताया ‘जादूगर डॉक्टर’..!
पोस्टर वार से राजनीति गलियारों मे मचा घामसान..!




डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे को ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर इस चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने मे लगी है।अंबिकापुर में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान से पहले पोस्टर वार की राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शहर के मेयर डॉ. अजय तिर्की के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें ‘जादूगर डॉक्टर’ करार दिया गया है।

भाजपा द्वारा लगाए गए पोस्टर में कांग्रेस की शहरी सरकार पर प्रधानमंत्री अमृत मिशन योजना के तहत मिले 118 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है— “पाइपलाइन गायब, हिसाब गायब, पानी गायब”— जिससे कांग्रेस की नगर सरकार पर सीधा निशाना साधा गया है। बीजेपी का आरोप है कि शहर में जल आपूर्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे आम जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ा है। पोस्टर के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर घोटाले और कुप्रबंधन के आरोप लगाए हैं, जिससे चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए इस पोस्टर वार से अंबिकापुर में सियासी सरगर्मी और बढ़ गई है। अब कांग्रेस इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती है, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन इस पोस्टर वार ने सियासी घमासान शुरु जरूर हो गया है।

error: Content is protected !!