डेस्क खबर बिलासपुर…/ एक बार फिर कांग्रेस पार्टी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव मे टिकट ना मिलने पर भी नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेसी नेता त्रिलोक श्रीवास ने आज आखिर पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी प्रमोद नायक के समर्थन मे अपना नाम वापिस ले ही लिया जिसकी अटकले पहले से ही लगाई भी जा रही थी.. वही नामांकन के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी को अमर अग्रवाल का दलाल बताने वाले अपने बयान पर भी खेद जताया.. इतना ही नही बातों ही बातो मे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को गीता ज्ञान देते हुए इशारों ही इशारों मे रावण तक कह दिया..? । वही मीडिया ने जब पूछा की इस बार कांग्रेस पार्टी ने आपको नाम वापिस लेने के लिए क्या लॉलीपॉप दिया गया है उसे पर त्रिलोक श्रीवास ने अजीबो गरीब बयान दे डाला त्रिलोक ने कहा ना तो वह लॉलीपॉप चूसते हैं और ना ही किसी को च****** हैं
कोटा विधायक अटल ने त्रिलोक को जानने से किया था इंकार.
वही त्रिलोक द्वारा लॉलीपॉप वाला बयान सोशल मीडिया मे सुर्खिया बना हुआ है कुछ लोग इसे मजाक के रूप मे देख रहे है तो कुछ लोग इस भाषा की निंदा कर रहे है। राजनीतिक जानकारों का मानना है बीजेपी पार्टी त्रिलोक के इस बयान को चुनाव मे हथियार के रूप मे इस्तेमाल कर सकती है जो की पार्टी के लिए गले की फांस बन सकता है ??
विजय केसरवानी को बताया था अमर अग्रवाल का दलाल *