डेस्क खबरबिलासपुर

अपोलो अस्पताल मे ड्यूटी जा रही नर्स की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत..।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, सरकंडा पुलिस मामले की जाँच मे जुटी…



डेस्क खबर बिलासपुर../ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर मे हुए एक सड़क हादसे मे अपोलो मे पदस्थ नर्स की दर्दनाक मौत हो गई । इस दुःखद घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया l मृतिका की पहचान अपोलो अस्पताल में पदस्थ नर्स मीना भारद्वाज के तौर पर हुई है । यह हादसा की राजकिशोर नगर के  बजरंग चौक के पास उस वक्त हुआ जब मृतिका अपने परिजनों के साथ दुपहिया वाहन मे डीयूटी करने अपोलो अस्पताल जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से एक कार और एक बाइक आ रही थी, जिससे अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। दुर्भाग्यवश, मीना भारद्वाज गिरते ही पास से गुजर रहे चार पहिया वाहन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर सरकंडा पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने में जुटी है।

error: Content is protected !!