छत्तीसगढ़बिलासपुर

चुनावी रंग में सराबोर हो रहा है छत्तीसगढ़ । इसबार बिलासपुर जिले में 14 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग । 50 हजार से अधिक मतदाता करेंगे पहली बार वोट ।

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रशासन अब अलर्ट मोड पर नज़र आने लगा है। चुनाव आयोग के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों ने कमर कस ली है । जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडलों की मौजूदगी में मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन घोषित किया । इसके साथ ही राजनितिक दलों को चुनावी मापदंडों के संदर्भ में विस्तार से अवगत कराया और खर्चों की सूचि पर जोर देते हुए अनिवार्य बताया है । एक अक्तूबर 2023 के स्थिति में घोषित मतदाता सूचि के आधार पर 50 हजार 311 नए वोटर को शामिल किया गया है, जो कि 2023 विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव में मतदान का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे ।

बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया बिलासपुर जिले में घोषित मतदाता सूचि के मुताबित कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 13 हजार 823 है, इनमें 7 लाख 10 हजार 777 पुरुष वोटर्स और 7 लाख 02 हजार 971 महिला एवं 85 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है । इसमें ख़ास बात ये है कि इस घोषित मतदाता सूचि में 18-19 वर्ष के युवाओं की संख्या 15595 है, और सुपर सिटिजन वोटर्स में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 19934 है । वहीँ जिले में 1502 मतदान केन्द्रों की संख्या यथावत रखी गई है । इसके अलावा जिले में सेवा मतदाता (सर्विस वोटर्स) की संख्या 1006 दर्ज है । इसी तरह जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 9330 की है ।
विधानसभावार मतदाता (आंकड़ों में)
बिलासपुर –250534,
कोटा–164827,
तखतपुर–243413,
बिल्हा – 201835
बेलतरा – 248213 और
मस्तुरी में 305001 वोटर्स हैं ।

error: Content is protected !!