बिलासपुर

बिलासपुर में भी कोरोना के दो नए मरीज डिटेक्ट । सता रहा ओमिक्रोन का डर । प्रशासन हुआ एलर्ट लेकिन लोगों की बेपरवाही जारी ।

बिलासपुर । कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया भर में एक बार फिर से दहशत फैला दी है। कई देशों में इसकी वजह से एक बार फिर लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है । तो वही कोरोना के नए वैरीअंट ने अपना शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। बीते दिनों बेंगलुरु में एमीक्रोन वैरीअंट के 2 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था,जिसके बाद देशभर में सब इस नए आफत को लेकर चिंता बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी बाहर से आए दो लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसकी सूचना मिलते ही शहर भर और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन दो लोगों में कोरोना के सिम्टम्स पाए गए हैं,वह नए वेरिएंट के जैसे नजर नहीं आ रहे हैं। बाहर से आये दोनों लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं,जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है । बिलासपुर के सीएमएचओ प्रमोद महाजन का कहना है कि सैंपल को भुवनेश्वर भेजा जाएगा ताकि यह तय किया जा सके कि यह कोरोना का ओमीक्रोन वैरीअंट है या फिर पुराने सिम्टम्स की वजह से लोग बीमार हुए हैं।इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सलाह दिया कि कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना जरूरी है, ताकि कोरोना के इस नए वेरिएंट से बचा जा सके । लेकिन शहर का हाल ए बयां कुछ और ही है।चौक चौराहों पर उमरी बेतरतीब भीड़ ना तो चेहरे में मास्क लगाकर उतर रही है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। ऐसे में खतरा दोगुना हो चला है,क्योंकि कोरोना के दूसरे लहर में जिस मंजर का नजारा लोगों ने देखा है वह कोई भी वापस नहीं देखना चाहता लेकिन लापरवाही लोगों की कम होने का नाम नहीं ले रही है ।

डॉ. प्रमोद महाजन,सीएमएचओ
error: Content is protected !!