बिलासपुर के वैशाली टॉवर के निवासियों का चुनाव बहिष्कार, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप..
बीजेपी मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के करीब स्थित है टावर..!
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर स्थित वैशाली टॉवर के 38 परिवारों ने नगर निगम चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। उनका आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने कालोनी की बाउंड्री तोड़ दी, जिससे सुरक्षा संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।
निवासियों का कहना है कि इस मामले की शिकायत पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छह महीने पहले सीमांकन हुआ था, लेकिन तहसीलदार की रिपोर्ट अब तक लंबित है।
रहवासियों ने बताया कि रिटायर्ड रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक आर. जे. मिश्रा द्वारा अवैध रूप से बाउंड्री तोड़ी गई, जिसकी शिकायत अगस्त और सितंबर 2023 में की गई थी। डेढ़ साल से समाधान न मिलने पर नाराज लोगों ने कॉलोनी में बहिष्कार का बैनर टांगकर नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।
प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के लिए गेट तक नहीं खोला जा रहा है। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मतदान नहीं करेंगे।