मिट्टी चोरो ने गौवंश को कुचला हुई मौत…मिट्टी चोरो के खिलाफ खनिज विभाग की कार्यवाही..! । 2 हाइवा के साथ पोकलेन हुई बरामद..!
बीजेपी नेताओ के संरक्षण मे मिट्टी चोर तालाब की कर रहे थे अवैध खुदाई, खत्री मसाले मे की जा रही थी सप्लाई..?? गौसेवक खामोश..?

डेस्क खबर बिलासपुर.. / जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सिरगिट्टी इलाके मे स्थित तालाब मे रात के अंधेरे मे मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। वार्ड पार्षद ने इसकी शिकायत भी की लेकिन बीजेपी नेताओ के संरक्षण मे बिना किसी अनुमति के रात के अंधेरे मे पोकलेन लगाकर हाइवा की मदद से मिट्टी का अवैध परिवहन भी किया जा रहा था। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार अवैध उत्खनन मे लगे वाहन ने बेदर्दी से गौवंश को कुचलकर उसकी हत्त्या कर दी। मिट्टी चोरो की इलाके मे इतनी दहशत है की गौवंश की हत्त्या के खिलाफ किसी ने भी शिकायत करने की हिम्मत भी नही की वही इलाके के गौरक्षक भी इस घटना से अंजान है।


सिरगिट्टी के मुक्तिधाम के पास स्थित तालाब मे अवैध खुदाई की जानकारी मिलने के बाद खनिज विभाग ने छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन मे शामिल तीन वाहनो को रंगे हाथो पकडा है। जिसमे दो हाइवा को सिरगिट्टी पुलिस थाने मे रखा हुआ है जबकि पोकलेन को सील कर दिया है।

वही वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेताओ के संरक्षण मे तालाब से मिट्टी निकालकर खत्री मसाले के एक जमीन मे पटाई की जा रही है। जिसकी अनुमति नही ली गई है और अवैध उत्खनन मे लगे वाहन की चपेट मे आने से गौवंश की मौत हुई है।


