छत्तीसगढ़बिलासपुर

वेब सीरीज की नई श्रृंखला हुई लांच ..!
लिफ्ट और बार मे मदहोश दिखी युवतियां ..!
हिन्दू नेता को फ़ेसबुक पोस्ट करने पर मिली धमकी ..!

बिलासपुर।प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर संस्कारधानी बिलासपुर शहर के बार मे आबकारी नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । देर रात तक तय सीमा से ज्यादा इन बारो में शराब परोसी जा रही है । 36 माल के लिफ्ट से भी नशे में धुत्त लड़कियों का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमे दिख रहा है कि नशे में मदोश युवतियों किस तरह लड़खड़ा रही है और अपने पैरों पर तक नही हो पा रही है उड़ रही है खुलेआम धज्जियां
लड़कियां नशे में इस कदर चूर है लिफ्ट में गिरती पड़ती नजर आ रही है । कांच की लिफ्ट में हो रहे इन कारनामो को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

वही 36 माल में संचालित तन्त्रा बार मे भी बर्थ डे सेलिब्रेट के दौरान विवाद होने का वीडियो सुर्खिया बटोर रहा है । इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस तकभी पहुच चुकी है । बतया जा रहा है तंत्रा बार में बदमाश युवकों ने डांस करने के दौरान लड़कियों से की धक्कामुक्की., बत्तमीजजी करते हुए मारपीट की और व जब दोस्तों ने किया विरोध तो बदमाशों ने कर दी युवक की जमकर पिटाई कर दी । इस कांड का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है । पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस 36 मॉल स्थित तंत्रा बार के मामले कि जांच में जुटी हुई है

वही इस मामले में अपने फेसबुक से वीडियो वायरल करने वाले हिन्दू युवा नेता धनंजय गोस्वमी को भी धमकी मिलने का दौर चालू हो गया है । नेता गोस्वामी का एक वीडियो सामने आया है जिसमे उन्होने 36 माल का वीडियो वायरल कर बिलासपुर के युवाओ में फैल रहे नशे पर चिंता जताई और इसके लिए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए धमकी भरे काल और मैसेज आने की बात भी कही है । गोस्वामी का कहना है कि वीडियो हटाने के लिए उन्हें धमकी मिल रही है किन नम्बरो से और किसने धमकी दी ये जांच का विषय है । गोस्वामी ने इस मामले की सूचना दी कि यह भी पता नही चल पाया है । ऐसे में उम्मीद है कि शोषक मीडिया में वायरल वीडियो पर कार्यवाही करने वाली पुलिस हिन्दू युवा नेता धनंजय गोस्वामी से पुकताच कर धमकी देने वालों का चेहरा बेनकाब करेगी जिन्होंने एक युवा नेता को धमकी दी थी .?

धनंजय गोस्वामी हिन्दू युवा नेता

error: Content is protected !!