बिलासपुर व्यापार मेला: मिनी भारत का अनुभव और रोजगार के सुनहरे अवसर

डेस्क खबर../ बिलासपुर में बीएनआई द्वारा आयोजित पांच दिवसीय व्यापार एवं उद्योग मेला एक मिनी भारत का माहौल पेश कर रहा है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मेले के उद्घाटन समारोह में इसे पूरे विश्व में बुलंद करने की कामना की। मेले में विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों और सेवाओं को एक ही छत के नीचे प्रस्तुत किया गया है। इस दौरान शहीद परिवारों का सम्मान कर देशभक्ति का संदेश दिया गया।

मिनी भारत जैसा माहौल और रोजगार का सुनहरा अवसर
मेला आयोजन के दूसरे दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां 27 कंपनियों द्वारा 350 से अधिक नौकरियों के अवसर प्रदान किए गए। 13 जनवरी को आयोजित इंटरव्यू और 14 जनवरी को फाइनल चयन के साथ यह मेला युवाओं के करियर को नई दिशा देगा। इसके अलावा, स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों में नि:शुल्क प्रशिक्षण और कोचिंग का अवसर मिल रहा है।

सामाजिक योगदान और नवाचार पर जोर
कार्यक्रम में आयोजित शार्क टैंक जैसे नवाचार कार्यक्रमों ने युवाओं के स्टार्टअप विचारों को प्रोत्साहित किया। विज़न 2030 परिचर्चा में ई-बस संचालन, हरियाली विकास, और साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

शहीद परिवारों का सम्मान
पूर्व सैनिक संगठनों द्वारा शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, मेजर आशीष कुमार दुबे और अन्य वीर सपूतों के परिवार शामिल थे। इस आयोजन ने शहरवासियों को देशभक्ति और एकजुटता का संदेश दिया।

छात्रों और उद्यमियों को प्रोत्साहन
साइंस एग्ज़ीबिशन और ग्लेमोरा फैशन शो जैसे कार्यक्रम दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। छात्रों के विज्ञान मॉडलों और फैशन शो ने युवाओं की प्रतिभा को उजागर किया।
यह मेला व्यापार, रोजगार, और सामाजिक विकास के क्षेत्र में बिलासपुर की पहचान को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास है।
