डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO –नशेड़ी युवक ने बृहस्पति बाजार में मचाया उत्पात.. महिला से की गाली गलौच मारपीट का किया प्रयास…!
सब्जीवालो ने सिखाया सबक पकड़ कर किया पुलिस के हवाले..!

डेस्क खबर बिलासपुर../  बिलासपुर के बृहस्पति बाजार में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नशेड़ी युवक ने  सब्जी बाजार मे आतंक मचा दिया। आरोपी युवक की पहचान अमन साहू के रूप में हुई है, जो सरकंडा के चाटीडीह  का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमन नशे की हालत में बाजार पहुंचा और दुकानदारों को परेशान करने लगा। देखते ही देखते उसने एक दुकान से कटहल काटने वाला तेजधार हथियार छीनने की कोशिश की और एक महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान उसने बैठकर शराब भी पी।


इस घटना से वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए और दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। कुछ लोगों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहा और हमला करने की कोशिश करता दिखा।  एक दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जबकि अन्य लोगों ने मिलकर आरोपी को काबू करने की कोशिश की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने युवक को घेर लिया और उसे भागने नहीं दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमन साहू को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गई। जानकारी के मुताबिक, अमन साहू पहले भी नशे की हालत में हंगामा कर चुका है और उसके खिलाफ कई बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं।

error: Content is protected !!