डेस्क खबररायपुर

पुलिस सुरक्षा मे वकीलो ने अदालत परिसर मे की आरोपी की धुनाई..!!
जिला कोर्ट मे जमकर हुआ हंगामा, सुरक्षा कानून लागू करने की मांग..!!

डेस्क खबर रायपुर…/ प्रदेश की राजधानी रायपुर के जिला कोर्ट परिसर मे वकीलो का जमकर बवाल देखने को मिला , जहाँ सैकड़ो की तादाद मे मौजूद आक्रोशित वकीलो ने पुलिस सुरक्षा मे पेशी मे लाये गए आरोपी की कोर्ट परिसर मे ही जमकर धुनाई कर दी।  इस दौरान पुलिस असहाय और बेबस नजर आई। वकीलो के गुस्से को देखते हुए किसी तरह पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे मे लेकर सुरक्षित बाहर निकाला।  इस दौरान पुलिस और वकीलो के बीच जमकर धक्कामुक्की और हंगामा भी देखने को मिला।


दरसल खमतराई क्षेत्र के शिवानंद नगर मे आरोपी अजय सिंह ने वरिष्ठ वकील और कैंसर पीड़ित वकील दिर्घेश् शर्मा के साथ मारपीट की थी और उनका दांत तोड़ दिया था ।  बताया जा रहा है की आरोपी अजय सिंह राजपूत अपने खिलाफ चल रहे केस मे उनके खिलाफ दायर मुकदमा मे वरिष्ठ वकील द्वारा की जा रही पैरवी से गुस्से मे था। और इसी से नाराज होकर आरोपी ने वकील के साथ मारपीट की थी

सिविल कोर्ट में पेश करने के दौरान आरोपी को देख आक्रोशित वकीलो ने अपना आपा खो दिया और पुलिस के सामने थप्पड़बाज आरोपी को पिट दिया। इस मामले मे रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा की आरोपी की पिटाई से संघ का कोई लेनादेना नही है, यह प्रदर्शन दूसरे गुट की अगवाई मे किया गया है। साथ ही अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ वकील के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा करते हुए, सीएम के नाम पत्र वकीलों की सुरक्षा में कानून लागू करने की मांग भी की है।

error: Content is protected !!