बिलासपुर

सिरगिट्टी क्षेत्र के कबाड़ पर पुलिस ने कसा शिकंजा., बाकी थाना क्षेत्र के थानेदार खामोश ..! सरकंडा, सकरी, चकरभाठा, हिर्रि के नामचीन कबाडी बेखौफ .।
लग रहे पुलिस पर संरक्षण देने के गंभीर आरोप..!


डेस्क खबर बिलासपुर.. / बिलासपुर जिले के हर थाना क्षेत्र मे कबाड़ का धन्धा खूब फल फूल रहा है। कबाड़ की आड़ मे चोरी का माल खपाने का काम खुलेआम चल रहा है जिसके चलते शहर मे चोरियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। लगातार चोरियों की बढ़ती घटनाओ को देखते हुए पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने इलाके मे नामचीन कबाड़ीयो पर पैनी नजर रखने और इन के ठिकानो पर लगातार दबिश देकर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही का फरमान जारी भी किये हुए है। पर अपने कप्तान के आदेश के बाद सिर्फ सिरगिट्टी पुलिस ही सक्रिय नजर आ रही है, जबकि जिले के सरकंडा, सकरी, चकरभाठा, हिर्रि सहित थाना क्षेत्रों मे चर्चित और नामचीन कबाड़ीयो का अपना साम्राज्य चरम सीमा पर है।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र मे बबलू  और कोसले नाम के कबाडी का बोलबाला है .. मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर और रायपुर मार्ग मे स्थित चकरभाठा क्षेत्र  ट्रांसपोर्ट नगर और  शारदा मन्दिर के पीछे कबाड़ीयो द्वारा सुबह 4 बजे से चोरी के माल की खरीदी बिक्री खुलेआम की जा रही है इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही नही होने से रोज 4 से 5 ट्रक मे माल बेच कर रोज का लाखों रु की अवैध कमाई की जा रही है। चकरभाठा के इन चर्चित कबाड़ीयो के यहाँ रेल्वे सहित सरकारी सामान बिना किसी खौप के खपाया जा रहा है।

चकरभाठा क्षेत्र के इस कबाडी के खिलाफ बालोदा बाजार जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र मे कइ मामले मे दर्ज है। कुछ महीनों पहले ही बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने इसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिजली के तार ,टावर, सहित चोरी का माल भी जप्त किया था। इनके पास रेल्वे का माल भी बरामद किया जा चुका है

और कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होने के बाद इसने एक चर्चित कबाडी के साले को अपना पार्टनर बनकर इलाके मे पुलिसिया संरक्षण मे चकरभाठा इलाके मे अपना  साम्राज्य स्थापित कर लिया है अक्सर इन कबाड़ियों के यहां पुलिस की गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है बताया जा रहा है की इन कबाड़ियों के यहां सरकारी सामान, रेल्वे का माल और चोरी की बाइक आसानी से खपाया जा रहा है,।

वही सकरी और हिर्रि थाना मे भी बड़े बड़े कबाडी सालों से अपनी दुकान खोल के बैठे हुए है.. सकरी थाना क्षेत्र के गनियारी रोड मे छोटू नाम का कबाडी ने अपना नया ठिकाना बनाया हुआ है ।  जबकि हांफा मार्ग मे खिलावन नाम के कबाडी ने रास्ते मे कब्जा करके अपना खौप बरकरार रखा हुआ है, यहाँ से महिलाओ का आना जाना दूभर हो चुका है। ऐसा भी नही है की सकरी पुलिस को खिलावन कबाडी की शिकायत नही मिलती है । आसपास के लोगो का कहना है की खिलावन के यहाँ रोज दर्जनों आटो भर के चोरी का माल खपाया जा रहा है  लेकिन सकरी पुलिस मूकदर्शक बन इनको खुलेआम संरक्षण देने का काम कर रही है।

सिरगिटटी थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए तीन वाहनों से 31 टन 600 किलो कबाड़ जब्त किया है, जिसकी कीमत 8.57 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई में दो ट्रक और एक माजदा वाहन को पकड़ा गया। तिफरा क्षेत्र से इमरान कबाड़ी और फिरोज कबाड़ी के कबाड़ से लदे वाहनों को जब्त किया गया। पकड़े गए वाहनों में 20.6 टन कबाड़ इमरान और 11 टन फिरोज कबाड़ी का बताया गया। पुलिस ने तीन चालकों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। जबकि सिरगिट्टी के बन्नाक चौक मे शेख फारुख नाम के कबाडी के खिलाफ कार्यवाही नही होने से सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही सवालों के घेरे मे है। सिरगिट्टी इलाके मे ताँबा पीतल और एलमुनियम के बड़े खिलाडी भी मौजूद है  , पर सिरगिट्टी पुलिस के हाथ अब तक इनके गिरेबान तक नही पहुँच सके है।

error: Content is protected !!