
डंका राम/ डेस्क खबर/छत्तीसगढ़/
इन दिनों मरवाही वन मंडल के अलग अलग इलाकों में बीते दो दिनों से काले भालू के साथ सफेद शावक भालुओ को देखा जा रहा है…. बावजूद इसके वन विभाग अब तक इस मामले से बेखबर ही नज़र आ रहा है… ताजा मामला मरवाही वन मंडल के ग्राम झिरना पोड़ी का है…इस इलाके में एक बार फिर से कल नर शावक भालू सफेद नरशावक भालू को देखा गया…. आपको बता दे की काले एवं सफेद भालू की जोड़ी की मिसाल लगभग 1 साल से ऊपर हो गई…
बीते साल भर से ये जोड़ी जंगल में यूं विचरण करते हुए दिख जाया करती है… शोले फिल्म के जय वीरू की तरह इनकी भी यारी कुछ ऐसी है … यही वजह है कि इनकी चर्चा उस इलाके में जय और वीरू के रूप में होती है… और हो भी क्यूं न जय वीरू से तो इनको कम नही आंका जा सकता है….जय और वीरू की इस जोड़ी का एक वीडियो सामने आया है… वीडियो में यह स्पष्ट हो रहा है कि पानी की तलाश में काले नर शावक सफेद नर शावक भागते नजर आ रहे हैं…
अफसोस की इनके मामले में वन विभाग बेखबर नजर आ रहा है… जंगली जानवरों के प्राकृतिक रहवास में रखने के लिए जंगल में तालाब बनवाने से लेकर इनकी गिनती तक में लाखो रुपए के वारे न्यारे जंगल विभाग करता है … वीडियो इस बात की गवाही दे रहे है वन विभाग कितना फिक्र मंद है इन मूक पशुओं के लिए…. वन विभाग की बे खबरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है… मरवाही क्षेत्र के डोंगरिया गांव में अभी दो दिन पहले सड़क किनारे राहगीरों ने मादा भालू की पीठ पर बैठे 2 सफेद भालू के शावक को देखा था…. लोगो को रोमांचित कर रहे इस नजारे को कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया… बता दे कि
दुर्लभ सफेद भालू सहित भालू प्रजातियों के नाम पर करोड़ों रु हजम किए जा चुके है जिनकी कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने से भालुओं का अस्तित्व खतरे में है .और जिम्मेदार कुभकर्णी नींद में .!
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो सफेद भालू शावक के बच्चो का वीडियो एक राहगीर द्वारा मोबाइल में कैद कर वायरल किया गया था ..लेकिन उसके बाद भी वन विभाग इस दुर्लभ प्रजाति के सफेद भालुओं को लेकर संजीदा नजर नहीं आ रहा है .और न ही अधिकारियों का इस वायरल वीडियो पर कोई जवाब आया है ..!
शायद ए सी में बैठकर कागजों में योजना का खाका खींचने वाले जिम्मेदारों को फुरसत नहीं है….. देखना होगा कि जिम्मेदारों की कब नींद टूटती है…….
