बिलासपुर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया पर उठाए सवाल . तो कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्रकारों से लगाई गुहार ।देवेंद्र यादव का इलेक्शन कमिशन पर गंभीर आरोप .!

बिलासपुर / एक तरफ जहां कांग्रेसी के दिग्गज नेताओं ने एक्जिट पोल पर सवाल खड़ा करते हुए मीडिया के निस्पक्षता पर बयान बाजी शुरू कर दी है तो वही दूसरी तरफ बिलासपुर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने निर्वाचन आयोग पर अपराध करने के गंभीर आरोप लगाकर मीडिया से इस मामले को सामने लाने की गुहार लगाई है । चुनाव आयोग से अपने आरोप का जवाब नही मिलने पर देवेंद्र यादव ने कोर्ट और थाने से पहले कांग्रेस भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इलेक्शन कमीशन पर मतगणना के 2 दिन पहले बीजेपी के लिए काम करने का गंभीर आरोप लगाया है ।
हालाकि इससे पहले एक्जिट पोल को राहुल गांधी ने मोदी मीडिया पोल कहा था ।

2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना के ठीक दो दिन पहले बिलासपुर में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि.. चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत कर पक्षपात पूर्ण काम कर रही है.. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दस्तावेज और प्रारूप 17C के आंकड़ों में भिन्नता है.. कई मशीनों के नंबर अलग हैं और कुछ मशीनों के नंबर ही उपलब्ध नहीं कराए गए.. लोकसभा के 2251 में से 611 मतदान केंद्रों में इस तरह की गड़बड़ी का आरोप उन्होंने लगाया है.. ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग को आवेदन लिख कर इन गड़बड़ियों पर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था.. लेकिन आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.. जिससे यह स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग इस बात की जानकारी छुपाना चाहता है..

बाई 2 और तीन

error: Content is protected !!