डेस्क खबर../ बीजापुर में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्त्या के बाद अब उनकी अस्थियों के साथ गंभीर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अस्थि कलश, जिसमें उनकी अस्थियां भरी थीं, मुक्तिधाम के पास से गायब पाया गया। परिजनों द्वारा कलश लेने के लिए पहुंचने पर देखा गया कि अस्थियां निर्धारित स्थल से लगभग 50 मीटर दूर मैदान में बिखरी पड़ी थीं, और कलश टूटा हुआ था।
मुकेश चंद्राकर की हत्या 1 जनवरी को सड़क निर्माण में गड़बड़ी की रिपोर्टिंग करने के कारण हुई थी। आज उनकी अस्थियों का विसर्जन कलेश्वरम में किया जाना था। इस घटना से परिजनों में आक्रोश फैल गया है, और उन्होंने बीजापुर एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि दिवंगत पत्रकार के प्रति असम्मानजनक व्यवहार की ओर भी इशारा करती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और अस्थियों के साथ हैवॉनियत करने वाले की तालाश मे जुट गई है।