

डेस्क खबर बिलासपुर मुंगेली/ जिले के संबलपुर स्थित सोलर कंपनी एमप्लस हेलियोस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसानों के खेतों तक पहुंचने का रास्ता अवरुद्ध किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने पहले किसानों के उपयोग के लिए 3 मीटर चौड़ा मार्ग छोड़ा गया था, लेकिन बाद में कंपनी की ओर से उस पर अतिक्रमण कर दिया गया। इसके चलते किसानों को खेतों में आने-जाने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार समस्या बढ़ने पर किसानों ने कई बार राजस्व विभाग से इसकी शिकायत की। कृषि कार्य प्रभावित होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM), मुंगेली द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि प्रभावित किसानों को 3 मीटर मार्ग उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार और टीआई कोतवाली मुंगेली को निर्देशित किया गया है कि मार्ग बहाल करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और इसकी रिपोर्ट कार्यालय को भेजी जाए। आदेश में यह भी उल्लेख है कि निर्देश की अवहेलना होने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
हालांकि, आदेश जारी हुए 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिससे किसानों में नाराजगी और बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि खेती का मौसम चल रहा है और अगर रास्ता नहीं खोला गया तो फसलों की बुवाई और अन्य कृषि गतिविधियाँ प्रभावित होंगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में कब तक प्रभावी कदम उठाता है और किसानों को उनका वैध रास्ता दिलाता है ताकि किसानो की खेती प्रभावित न हो सके और वे समय पर फसल की बुआई और कटाई कर सके।