

डेस्क खबर बिलासपुर.. / प्रदेश की गृहमंत्री के जिले मे जाकर बकरियों को चोरी करने वाले बकरी चोर गिरोह को पकड़ने मे कवर्धा पुलिस ने सफलता हासिल की है। प्रदेश मे घूम घूम कर बकरी चोर गिरोह को पकड़ने मे बिलासपुर मोपका चौकी प्रभारी और उनके स्टाफ् की भूमिका अहम रही। कबीरधाम जिले से पहुची पुलिस टीम से मिले सुराग के आधार पर मोपका पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर योजनाबद्ध तरीके से 7 आरोपियों को पकड़ कर कवर्धा पुलिस के आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से करीब तीन दर्जन बकरीया बरामद भी की। आरोपी चिल्हाटी के रहने वाले सब्बीर खान और उसके गिरोह के अन्य सदस्य है । इस बकरी चोर गिरोह ने बकरी चोरी करने के लिए गाड़ी को मॉडिफ़ाइड कर रखा था और चोरी की बकरी को बेच दिया जाता था।

मोपका पुलिस के सहयोग से 16 बकरियों के साथ कवर्धा पुलिस ने बिलासपुर के बकरी चोर का अनोखा जुलूस निकाला और आरोपियों के कंधे मे बकरी लाद कर मुख्य मार्ग मे भ्रमण करवाया। फिलहाल इस गिरोह के पकड़ के आने के बाद से बकरी पालको ने राहत की सांस ली है।

