
डेस्क खबर..बिलासपुर / बिलासपुर के तोरवा थाना अंतर्गत लालखदान के पास हुई महिला की मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे है की आखिर महिला की मौत का असल जिम्मेदार कौन है..? सामने आये वीडियो मे साफ साफ देखा जा सकता है की सवारी के चक्कर मे हाईवे रोड मे अचानक सामने चल रहे आटो चालक ने ब्रेक मार दिया जिसके कारण अचानक आटो रुकने से पीछे से आ रही स्कूटी चालक हडबड़ा जाता है और स्कूटी स्लीप होती है और स्कूटी मे पीछे बैठी महिला की विपरीत दिशा से आ रही हाइवा अपनी चपेट मे ले लेती है और महिला की दर्दनाक मौत हो जाती है।
घटना के समय मौजूद लोगो से मिली जानकारी के अनुसार आटो चालक की लापरवाही के चलते ही महिला हादसे का शिकार हुई है। जबकि पुलिस ने पूरे मामले मे हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह आटो चालको की लापरवाही का कोई पहला मामला नही है आटो चालको पर कही भी अपनी गाड़ी खड़े करने और सवारी के लिए अचानक बीच सड़क मे अपनी गाड़ी रोकने के कारण पहले भी दुर्घटना के मामले सामने आ चुके है। लेकिन उसके बाद भी यह अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे है जिसके चलते पब्लिक मे भी आक्रोश है अब देखना होगा की इस सीसीटीवी को पुलिस कितनी गंभीरता से लेती है और महिला की मौत का असल जिम्मेदार किसे बनाती है फिलहाल पुलिस नम्बर के आधार पर हाइवा चालक की पातासाजी मे जुटी हुई है।
आटो चालक ने अचानक लगाया ब्रेक महिला की हाईवा के चपेट में आकर हुई मौत, दुर्घटना सीसीटीवी में हुई कैद,गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम…
गौरतलब है कि बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र के कोहरौदा की रहने वाली एक महिला की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। महिला अपने पति के साथ रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। लालखदान चौक के पास स्कूटी से गिरने के बाद तेज रफ्तार हाईवा ने उसे कुचल दिया है। हादसे के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई है ।गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझाईश देकर शांत करवाया था।
