बिलासपुर मे जमकर गरजे पूर्व मुख्यमंत्री बघेल..!
बीजेपी डरी हुई इसलिए नही करवा रही चुनाव..?
डेस्क खबर बिलासपुर – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निजी कार्यक्रमों में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे । इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश भर के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की । धान खरीदी के मामले में वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश भर में धान खरीदी को लेकर बहुत सारी गड़बड़ियां हैं,जिसकी वजह से किसानों को समस्या उठानी पड़ रही है । नक्सलवाद की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में ऐसे बहुत से काम किए गए जिनकी वजह से नक्सलवाद प्रदेश में कमजोर पड़ा है,यही वजह है कि आज अमित शाह वहां दौरे पर आ पा रहे हैं । निकाय चुनाव को लेकर भूपेश ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है इसलिए चुनाव नहीं कर रही । बीजेपी को संविधान से कोई लेना देना नहीं है । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद तय समय में सरकार गठन नहीं करने के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि बीजेपी संविधान को नहीं मानता । बघेल ने निकाय चुनाव को लेकर जारी आध्यादेश के मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की बात भी कही है ।