
बिलासपुर- शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर बहतराई,मोपका और बिजौर में अवैध प्लाट पर बनें रोड, बाउंड्रीवाल और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा बिजली के खंभों समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा , राजस्व विभाग टाउन प्लानिंग और जोन क्रमांक 7 द्वारा आज बहतराई में अटल चौक के पास पटवारी हल्का नम्बर 48 में लगभग पांच एकड़ जमीन में घनश्याम देवांगन, उमा गुप्ता, मैकू साहू, पार्थ प्रताप सिंह, बिल्डर संदीप जायसवाल, ऋषभ शर्मा विवेक यादव द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर कुणाल दुदावत ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए है। निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आज की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के तहसीलदार प्रकृति ध्रुव उप अभियंता जुगल सिंह,शशि वारे,प्रमिल शर्मा समेत टाउन प्लानिंग के मयूर गेमनानी और जोन क्रमांक 7 के उप अभियंता प्रीति कवर व कर्मचारी उपस्थित रहें।
