छत्तीसगढ़बिलासपुर

निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई.. 10 किलो गांजा लेकर ग्राहक की तलाश करते आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर।

बिलासपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है.. इसी तारतम्य में बिलासपुर के सरकंडा पुलिस ने ग्राहक की तलाश करते गांजा व्यापारी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.. जानकारी के मुताबिक सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवघाट के पास आरोपी लखनपुर करोसिया बैंक में 10 किलो 300 ग्राम गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा था जैसे ही सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया और जांच के दौरान उसके बैग से 1 लाख 35 हजार रुपए की कीमत का गांजा बरामद हुआ, मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है..

(सीएसपी कोतवाली)

error: Content is protected !!