छत्तीसगढ़बिलासपुर

पूर्व मंत्री और विधायक के बीच तीखी जुबानी जंग ..!
प्रदेश सरकार के बहाने विधायक पर निशाना ..!
नसबंदी की जांच क्यो नही करवाते विधायक ..!
देखिये VIDEO पढिये पूरी खबर ।

बिलासपुर।पूरे देश की नजरे आज छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर पर टिकी हुई है क्योंकि विपक्ष में 4 साल से बैठी हुई भाजपा आज पूरी ताकत के साथ प्रदेश सरकार को घेरने के लिए महिला मोर्चा के नेतृत्व में हुंकार रैली की है इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में हलचल मची हुई है.. पिछले 4 सालों में या भाजपा का अब तक का सबसे बड़ा सफल आंदोलन माना जिस में शामिल होने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिलासपुर पहुची और कार्यक्रम में शिरकत की

प्रदेशभर से भाजपाई बिलासपुर में एकत्रित हो कर रैली के माध्यम से राज्य सरकार को चुनौती देते और उनके खिलाफ माहौल पैदा करने की कोशिश की ।प्रदेश सरकार द्वारा सत्ता में बैठने से पहले किए गए वादों को लेकर आज बड़े जन आंदोलन के साथ भाजपा हुंकार रैली में केन्द्रीय मंत्री ने जमकर हुँकार भरी । प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ शराबबंदी के वादे और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भाजपा जगमाल चौक से लेकर नेहरू चौक तक रैली की भीड़ ने बीजेपी में भी जान फूंकने का काम किया..
वही रैली के पूर्व नगर विधायक शैलेश पांडे द्वारा महिला हुँकार की रैली के बहाने पूर्व मंत्री पर गम्भीर सवाल उठाने पर अमर अग्रवाल ने तीखा हमला किया और विधयाक के बहाने सरकार को घेरा

हुंकार रैली से पहले छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे सीनियर नेता अमर अग्रवाल ने रैली से पहले प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए उनके कार्यकाल के दौरान हुए गर्भाशय और नसबंदी कांड को लेकर जांच की मांग की है मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि.. हमारे कार्यकाल में जो दुर्घटना हुई उसकी जांच की मांग यहां के विधायक कर रहे हैं जबकि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार है वह चाहे तो स्वतंत्र रूप से पूरे मामले की जांच करा सकते हैं इतना ही नहीं नसबंदी कांड के जो मुख्य आरोपी थे, वह शहर के किस होटल से पकड़ाए थे और वह होटल किसकी थी यह सबको पता है लेकिन स्थानीय विधायक और सरकार के नुमाइंदे इस पर कोई बात नहीं करते हैं..

error: Content is protected !!